Stock Market: सेंसेक्स 95 अंक सुधर कर 81600 के पार, निफ्टी 24646 पर

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67 अंकों की बढ़त के साथ 81575 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 ने 33 अंकों की बढ़त के साथ 24652 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

समाचार लिखे जाने के समय सेंसेक्स 95 अंक ऊपर 81603 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त है और यह 24646 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल और टाटा स्टील हैं। इनमें 1.21 से लेकर 2.13 पर्सेंट की तेजी है।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से लगभग आधे शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए। टाटा मोटर्स का शेयर शुरूआती कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ गया। इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाइटन के शेयर भी प्रमुख रूप से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1% से ज्यादा गिर गया। इसके अलावा टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, मारुति, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट में ट्रेड करते हुए दिखाई दिए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जबकि घरेलू निवेशकों ने 1,648.07 करोड़ रुपये के शेयर ख़रीदे।