Kia Syros कार का लॉन्च से पहले आया एक और टीजर, जानिए डिटेल्स

0
6

नई दिल्ली। Kia भारतीय बाजार में 19 दिसंबर को Syros को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च करने से पहले कंपनी इसका एक और टीजर जारी किया है। इस टीजर में साइरोस के रियर डिजाइन देखने के लिए मिला है। किआ साइरोस कंपनी की लाइनअप को बढ़ाने जा रही है और यह सोनेट और सेल्टोस के बीच में आने वाली है। आइए जानते हैं कि इसके नए टीजर में क्या नया देखने के लिए मिला है।

क्या दिखा नया
किआ साइरोस के नए टीजर में इसका रियर प्रोफाइल देखने के लिए मिला है। इसके बीच में किआ के लोगो के साथ स्लीक एल-आकार के एलईडी टेल लैंप देखने के लिए मिला है। इसके पीछे की तरफ दिए गए टेलगेट रूफ स्पॉइलर और स्पोर्टी बम्पर एक्सेंट भी दिया गया है। इसमें दिया गया बॉक्सी सिल्हूट आगे की तरफ दी गई एलईडी हेडलैंप और अब आकर्षक रियर डिजाइन के साथ साइरोस एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरिएंस देता है।

क्या मिलेंगे फीचर्स
साइरोस में स्टाइलिश एक्सटीरियर के अलावा किआ ने एक फीचर-पैक केबिन और ज्यादा तकनीक देखने के लिए मिल सकती है। यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस हो सकती है। इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन-कीपिंग असिस्ट भी देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी देखने के लिए मिल सकता है।

इंजन ऑप्शन
किआ साइरोस को कई इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके साथ ही साइरोस के 350-400 किलोमीटर की रेंज वाला इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है। भारत में इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट का मुकाबला टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 को टक्कर देती हुई दिखाई देगी। जिससे किआ की लाइनअप में विविधता आएगी।

लॉन्च और डिलीवरी टाइमलाइन
किआ साइरोस को ग्लोबल लेवल पर 19 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2025 में किया जाएगा। वहीं, इसे भारत भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शो में एसयूवी को पहली बार लोगों को दिखाया जाएगा। वहीं, जनवरी 2025 में इसकी कीमतों का खुलासा करने के साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।