Stock Market: सेंसेक्स मामूली सुधर कर 81526 पर, निफ्टी 24600 के पार बंद

0
4

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार बुधवार को लगभग सपाट बंद हुआ। हालांकि, तीन दिनों की गिरावट के बाद प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स कारोबार के अंत में 16.09 अंक (0.02%) बढ़कर 81,526.14 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 31.75 अंक (0.13%) की बढ़त के साथ 24,641.80 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया, श्रीराम फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प शामिल थे, जिनमें उल्लेखनीय खरीदारी देखी गई। इसके विपरीत, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा हारने वालों में से थे, जिससे सूचकांक नीचे गिर गए।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में बढ़त दर्ज
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 0.57% की बढ़त के साथ बंद हुआ, इसके बाद एफएमसीजी इंडेक्स 0.42% और ऑटो इंडेक्स 0.36% की बढ़त पर रहा। ये तेजी तब आई जब नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया।