Realme का नया फोन 12GB रैम एवं रेनवाटर टच के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
8

नई दिल्ली। Realme Note 60x : रियलमी कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme Note 60x को लॉन्च कर दिया है। यह फोन Unisoc T612 चिपसेट, धूल-पानी से फोन को बचाने के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ लॉन्च किया गया है। फोन फिलीपींस में पेश किया गया है।

हैंडसेट आर्मरशेल सुरक्षा के साथ आता है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह फोन के गिरने पर उसे टूटने से बचाता है। स्मार्टफोन 4GB फिजिकल रैम और अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट करता है। चलिए अब आपको बताते हैं Realme Note 60x की कीमत और फीचर्स के बारे में:

कीमत और कलर वैरिएंट
Realme Note 60x को फिलीपींस में एकमात्र 4GB + 64GB ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत वहां PHP 4,799 (लगभग 7,000 रुपये) रखी गई है। फोन को मार्बल ब्लैक और वाइल्डरनेस ग्रीन कलर में पेश किया गया है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Realme Note 60x में 6.74-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और आई कम्फर्ट मोड है। फोन में Unisoc T612 SoC प्रोसेसर है जिसमें 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14-आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है।

कैमरा की बात करें तो Realme Note 60x में पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल सेंसर और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। फोन रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर को सपोर्ट करता है जो लोगों को गीले हाथों या बारिश में भी टचस्क्रीन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। Realme Note 60x में USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।