एडवांस फीचर से लैस नई होंडा अमेज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और माइलेज

0
6

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारत में नई-जेनरेशन अमेज (Amaze) को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 7,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अपडेटेड सब-फोर-मीटर सेडान 3 वैरिएंट और एक ही पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है।

इसके CVT वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है। कंपनी ने इसे 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। आइए इस कार की अन्य खासियत जानते हैं।

डिजाइन: नई होंडा अमेज (Amaze) के एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, फ्रेश ग्रिल, LED हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs, LED फॉग लाइट्स, नए सेट के अलॉय व्हील्स, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर्स, सिटी-इंस्पायर्ड रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक अपडेटेड बूटलिड सेक्शन मिलता है।

6 एयरबैग्स: 2024 होंडा अमेज (2024 Honda Amaze) लेवल 2 ADAS सूट, डुअल-टोन केबिन थीम, फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है।

इंजन पावरट्रेन: नई होंडा अमेज (Honda Amaze) को पावर देने वाला 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट शामिल हैं।

माइलेज:नई होंडा अमेज (New Honda Amaze) मैनुअल वैरिएंट पर 18.65 kmpl का माइलेज देती है, जबकि CVT वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है।

कीमत: नई होंडा अमेज (Honda Amaze) की कीमत V ट्रिम के लिए 7,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि VX ट्रिम की कीमत 9,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, ZX ट्रिम के लिए इसकी कीमत 9,69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

कलर ऑप्शन: नई होंडा अमेज (Honda Amaze) 6 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। सेडान को बिना किलोमीटर कैपिंग के 3 साल की मानक वारंटी मिलती है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है, जहां कोई किलोमीटर कैपिंग नहीं है। साथ ही यह 10 साल या 120,000 किलोमीटर तक की कभी भी वारंटी प्रदान करता है।

नई अमेज (Amaze) पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी है, जिससे पैसेंजर्स को बेहतर आराम मिलेगा। इसका बूट साइज भी बढ़कर अब 416 लीटर हो गया है। 2024 होंडा अमेज (2024 Honda Amaze) के प्रमुख रायवल में नई मारुति डिजायर (Maruti Dzire), हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) शामिल है।