सेंसेक्स 350 अंक की बढ़त के साथ 57,943 पर बंद, निफ्टी 17,300 के पार

0
155

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को 350 अंक या (0.61%) की बढ़त के साथ 57,943.65 बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 113 अंक या (0.66%) की तेजी देखने को मिली। यह 17335 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा और रियल्टी स्टॉक्स में दिखी। रुची सोया का शेयर 15% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

स्मॉल कैप और मिडकैप में भी तेजी
BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 156.94 अंक या (0.66%) की बढ़त के साथ 23,852.86 पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 174.12 (0.63%) तेजी रही। यह 27,827.35 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से केवल चार ऑटो (0.05%), एफएमसीजी (0.05%), मीडिया (1.22%) और पीएसयू बैंक (0.83%) में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी फार्मा में देखने को मिली। यह 1.54% की तेजी के साथ बंद हुआ। फाइनेंशियल सर्विस में 1.01% और रियल्टी में 0.98% की बढ़त रही।

इससे पहले शुरुआत में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक 209 अंकों की उछाल के साथ 57,803 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 63 अंकों की बढ़त के साथ 17285 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।

वेरांडा लर्निंग का IPO खुला
वेरांडा लर्निंग का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह 31 मार्च 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 130-137 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।