निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 191 अंक लुढ़क कर 57,124 पर बंद

0
284

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन ये तेजी कायम न रह सकी। कारोबार के अंत में निवेशकों की मुनाफावसूली से दोनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 190.97 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 57,124.31 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 68.85 अंक  या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,003.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में एनटीपीसी रही। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, कोटक बैंक, डा. रेड्डीज, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी में भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और इन्फोसिस शामिल हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘क्रिसमस से पहले कारोबार सीमित दायरे में रहा। स्पष्ट रूप से यह महीना आईटी क्षेत्र के लिए था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में यह क्षेत्र मजबूती से टिका रहा। विभिन्न क्षेत्रों में लागत आधारित मुद्रास्फीति के ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर निवेशक चिंतित हैं।’

बाजार की हुई थी तेज शुरुआत
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों सूचकांकों ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। सेंसेक्स 251.83 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 57,567.11 के स्तर पर खुला था, वहीं निफ्टी ने 76.90 अंक  या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 17,149.50 के स्तर पर शुरुआत की थी। लेकिन जल्द ही इस तेजी पर ब्रेक लग गया। कुछ देर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया, जबकि एनएसई के निफ्टी में 157 अंकों की गिरावट आई।