नई दिल्ली। Stock Market Opened: एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस की अगुवाई में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 772 अंकों की उछाल के साथ 78111 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का दोहरा शतक ठोकने के बाद 236 अंकों की उछाल के साथ 23690 पर है।
सुबह 9:45 बजे 433 अंकों बढ़त के साथ 77772 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ 23596 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में 3.88 प्रतिशत की उछाल के साथ ओएनजीसी टॉप पर है। ट्रेंट में भी 3.46 पर्सेंट की तेजी है। एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और बीपीसीएल में 2 फीसद से अधिक की तेजी है।
इससे पहले सुबह 9:15 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 208 अंकों की बढ़त के साथ 77548 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 75 अंकों की बढ़त के साथ 23529 से आज मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।
कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
दूसरी ओर सोमवार को भारतीय स्टॉक मार्केट गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें सत्र तक जारी रहा, जो फरवरी 2023 के बाद से सबसे लंबा है। सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 78.90 अंक या 0.34 प्रतिशत कम होकर 23,453.80 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.68 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.65 प्रतिशत। दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक में गिरावट रही।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,545 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 55.39 अंक या 0.13 प्रतिशत टूटकर 43,389.60 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 में 23.00 अंक या 0.39 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 5,893.62 पर बंद होने में कामयाब रहाा। नैस्डैक कंपोजिट 111.69 अंक या 0.60 प्रतिशत चढ़कर 18,791.81 पर बंद हुआ।