Stock Market: सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 77060 से नीचे और निफ्टी 23370 पर

0
7

नई दिल्ली। Stock Marke Opened: अच्छी शुरुआत के बाद अब शेयर मार्केट बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। सुबह 9:46 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 77,058 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 162 अंक गिरकर 23,370 पर था। जबकि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की ओर से ब्याज दरों में कटौती में कमी के संकेत ने भी धारणा को प्रभावित किया।

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत भी मिली-जुली रही। सुबह 9:15 AM पर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट की अच्छी शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 283 अंकों की बढ़त के साथ 77863 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 72 अंक ऊपर 23605 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे रिजल्ट
दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन अब लगभग समाप्त होने की कगार पर है। आज यानी 18 नवंबर, 2024 को गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड, सम्यक इंटरनेशनल लिमिटेड, वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। आईपीओ लॉन्च होने के बाद गोदावरी बायोरिफाइनरीज और वारी एनर्जीज के लिए यह पहला तिमाही रिजल्ट होगा।

IPO पर रहेगी निवेशकों की नजर
मैनबोर्ड सेगमेंट से ज़िंका लॉजिस्टिक्स और SME सेगमेंट से ओनिक्स बायोटेक आईपीओ पर दांव लगाने का आज अंतिम दिन है। इसके अलावा, नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स का आईपीओ पर बाजार में डेब्यू करेगा।

पिछले सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट आई। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई से 8,397.94 अंक या 9.76 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई से 2,744.65 अंक या 10.44 प्रतिशत नीचे आ गया है।