क्या महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी, जानिए क्या कहते हैं Exit Poll

0
3

नई दिल्ली। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Exit Poll  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही एग्जिट पोल आने लगे हैं। यहां बीजेपी गठबंधन की फिर एक बार सरकार बनने की संभावना है। एबीपी न्यूज और Matrize एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन यानी की महायुति को 48 प्रतिशत, कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (शरद पवार) गठबंधन को 42 प्रतिशत मत मिलने की संभावना है।

वोटिंग शेयर को सीटों में बदलें तो भाजपा गठबंधन 150-170 सीटों के साथ सरकार बनने जा रही है। वहीं, कांग्रेस गठबंधन के खाते में 110-130 सीटें जा सकती हैं। अन्य के खाते में 8-10 सीटें जाने की संभावना है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 58.22 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब वहां मतदान संपन्न हो चुका है।

वोटिंग के दौरान नासिक जिले के नांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार सुहास कांडे और राज्य के मंत्री एवं वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) नेता छगन भुजबल के भतीजे निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।

कहां कितनी वोटिंग
राज्य में शाम पांच बजे तक गढचिरौली में सबसे अधिक 69.63 प्रतिशत और मुंबई सिटी में सबसे कम 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के अन्य जिलों अहमदनगर में 61.95 प्रतिशत, अकोला में 56.16 , अमरावती में 58.48, औरंगाबाद में 60.83, बीड में 60.62, भंडारा में 65.88, बुलढाना में 62.84, चन्द्रपुर में 64.48, धुले में 59.75, गोंदिया में 65.09, हिंगोली में 61.18, जलगांव में 54.69, जालना में 64.17, कोल्हापुर में 67.97, लातूर में 61.43, मुंबई उपनगरीय 51.76, नागपुर में 56.06, नांदेड में 55.88, नंदुरबार में 63.72, नासिक में 59.85, उस्मानाबाद में 58.59, पालघर में 59.31, परभणी में 62.73, पुणे में 54.09, रायगड में 61.01, रत्नागिरी में 60.35, सांगली में 63.28, सतारा में 64.16, सिंधुदुर्ग में 62.06, सोलापुर में 57.09, ठाणे में 49.76 प्रतिशत, वर्धा में 63.50, वासिम में 57.42 और यवतमाल में 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 4136 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया। राज्य के पांच करोड़ से अधिक पुरुष, 4.68 करोड़ से अधिक महिला और 6101 ट्रांसजेंडर सहित 9.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार की किस्मत का फैसला तय करेंगे। मतदान के लिए कुल 1,00,427 केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्रों पर 1,64,996 बैलेट यूनिट, 1,19,439 कंट्रोल यूनिट और 128531 वीवीपैट मशीनें लगी हुई हैं।

विधानसभा की सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए), बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन और अन्य छोटी पार्टियों ने भी दोनों मोर्चों के सामने चुनौती खड़ी की है।