Stock Market: सेंसेक्स 241 अंक लुढ़ककर 77339 पर, निफ़्टी 23500 से नीचे बंद

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सेंसेक्स 241.30 अंक या फिर 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.34 प्रतिशत या फिर 78.90 अंक की गिरावट के साथ 23,453.80 पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे लो 23,350.40 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 76,965.06 अंक है।

टॉप कंपनियों में जिनको आज बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। टीसीएस के शेयर आज 3 प्रतिशत से अधिक टूट कर बंद हुआ है। एनटीपीसी, एचसीएलटेक, एक्सिस बैंक के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ टाटा स्टील के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से पिछड़ गए। टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,849.87 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी बाजारों से 22,420 करोड़ रुपए निकाले हैं। इसका कारण उच्च घरेलू शेयर मूल्यांकन, चीन में बढ़ते निवेश तथा अमेरिकी डॉलर के साथ-साथ ट्रेजरी प्रतिफल में वृद्धि है।

इस बिकवाली के साथ, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2024 में अब तक कुल 15,827 करोड़ रुपये का बहिर्वाह दर्ज किया है। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “बाजार में कमजोरी का दौर जारी रह। तिमाही नतीजों में आय वृद्धि में मंदी और मुद्रास्फीति के कारण कमजोर रुपये ने धारणा को प्रभावित किया। दिसंबर में फेड ब्याज दर में कटौती की कम उम्मीद के कारण आज आईटी शेयरों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिससे बीएफएसआई खंड में खर्च में देरी हो सकती है।”

एशियाई बाजारों में सियोल और हांगकांग में तेजी रही, जबकि टोक्यो और शंघाई में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 71.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।