फ्लिपकार्ट सेल में इन स्मार्टफोन पर मिल रही है 12000 तक की छूट, देखिए डिटेल

0
9

नई दिल्ली। Flipkart Sale Top Deals: फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर गजब का डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में iPhone 15, वनप्लस 12, पोको एक्स6, मोटो जी85, नथिंग बाय सीएमएफ फोन 1, गैलेक्सी s23 पर 12,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। आप देखें कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन डील्स-

iPhone 15
iPhone 15 को फ्लिपकार्ट पर 57,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। यह कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल की है। गौरतलब है कि आधिकारिक Apple स्टोर्स के मुताबिक, iPhone 15 को 69,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर को इस iPhone पर 12,151 रुपये की बड़ी छूट मिल रही है, जो बिना किसी नियम या शर्त के है।

Samsung Galaxy S23 और Galaxy S24
फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनाज़ा सेल में सैमसंग गैलेक्सी S23 को 41,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं गैलेक्सी S24 इस सेल में 59,145 रुपये में बेचा जा रहा है। परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy S23 में कंपनी ने पॉवरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। इसमें आपको 50+10+12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें आपको 3900mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Onelus 12
वनप्लस 12 जिसे 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनाज़ा सेल के दौरान 59,884 रुपये में बिक रहा है। OnePlus 12 में एक 5400mAh की बैटरी भी मिलती है। OnePlus 12 के कैमरा की बात करें तो इस फोन में hasselblad कैमरा सिस्टम मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 48MP का वाइड ऐंगल लेंस और एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।

Poco X6
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Poco X6 पर भी तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Poco X6 को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन में Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा। अगर पावर बैकअप की बात करें, तो फोन में एक 5100mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W फास्ट चार्जर के साथ आएगी।

Nothing Phone (2)
जो लोग नथिंग फोन (2) खरीदना चाहते हैं, वो इस फोन को 36,999 रुपये की रियायती कीमत पर पा सकेंगे। गौरतलब है कि भारत में इस डिवाइस को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यानी की फ्लिपकार्ट पर यह 8,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। नथिंग फोन (2a) के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा कैमरा है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 32MP सेल्फी स्नैपर है। डिवाइस में UltraXDR, मोशन कैप्चर, नाइट मोड, एक्शन मोड और पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजर फीचर्स हैं।