Cardamom: ग्वाटेमाला में उत्पादन में कमी से छोटी इलायची के भाव में तेजी

0
16

नई दिल्ली। Cardamom production: चालू सीजन के दौरान देश में ही नहीं अपितु ग्वाटेमाला में भी पैदावार घटने के कारण विगत 8-10 दिनों से छोटी इलायची की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ हुआ है। वर्तमान हालात को देखते हुए अधिक मंदे की संभावना नहीं है।

लेकिन अल्पकाल के दौरान बाजार में 250/300 रुपए प्रति किलो की तेजी आने के कारण वर्तमान में मुनाफावसूली बिकवाली बढ़ने की संभावना है। जिस कारण से कुछ समय के लिए भाव घट सकते हैं लेकिन अधिक नहीं।

सूत्रों का कहना है कि देश में इस वर्ष छोटी इलायची की पैदावार गत वर्ष की तुलना में 20/25 प्रतिशत कम रहने के समाचार है जबकि ग्वाटेमाला में उत्पादन 35/40 प्रतिशत तक घटने के समाचार मिल रहे हैं।

पैदावार : चालू सीजन के दौरान छोटी इलायची का उत्पादन 22/23 हजार टन होने के व्यापारिक अनुमान लगाए जा रहे हैं जबकि गत वर्ष उत्पादन 30/31 हजार टन का रहा था। ग्वाटेमाला में चालू सीजन के दौरान छोटी इलायची का उत्पादन 18/19 हजार टन होने के समाचार है जबकि गत वर्ष उत्पादन 35/36 हजार टन का रहा था। पैदावार कम होने के कारण इस वर्ष ग्वाटेमाला से छोटी इलायची का आयात कम होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक आयातकों ने ग्वाटेमाला से आयात के लिए कोई सौदा नहीं किया है। क्योंकि ग्वाटेमाला की अभी बिकवाली नहीं है। आमतौर पर भारतीय आयातक क्वालिटी हल्की होने के कारण ग्वाटेमाला में इलायची का प्रयोग मिक्सिंग में करते हैं।

मंदा नहीं: सूत्रों का कहना है कि चालू सीजन के दौरान छोटी इलायची की कीमतों में तेजी रहेगी। व्यापारियों का कहना है कि आगामी दिनों में भी बाजार 200/250 रुपए बढ़ने के पश्चात 50/100 रुपए के मंदे का गेम चलता रहेगा। कुल मिलाकर छोटी इलायची का भविष्य अच्छा रहेगा। वर्तमान में दिल्ली बाजार में छोटी इलायची के भाव क्वलिटीनुसार भाव 2550/3450 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। उत्पादक केन्द्रों पर आज हुई छोटी इलायची की इडुक्की महिला कार्डामम प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नीलामी में 53754 किलो की आवक हुई और 53196 किलो का व्यापार हुआ। नीलामी में अधिकतम भाव 3183 रुपए एवं एवरेज भाव भाव 2795.65 रुपए प्रति किलो बोले गए।

निर्यात : चालू वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम पांच माह में छोटी इलायची का निर्यात 38 प्रतिशत बढ़कर 2366.98 टन का हो गया। जबकि गत वर्ष श्री समयावधि में निर्यात 1720.88 टन का हुआ था। उल्लेखनीय है विगत दो वर्षों से छोटी इलायची के निर्यात के गिरावट दर्ज की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 के दौरान छोटी इलायची का निर्यात 10571 टन का हुआ था जोकि वर्ष 2022-23 में घटकर 7352 टन एवं 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में 6168 टन का रहा गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अभी तक निर्यात प्रदर्शन का देखते हुए चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान छोटी इलायची के निर्यात में वृद्धि दर्ज की जाएगी।