नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार में लगातार सात ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया और दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी बढ़त में बंद हुए। सेंसेक्स 239.38 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,578.38 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,518.50 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी ऑटो, मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा मूवर्स रहे, जबकि मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में गिरावट रही। मंगलवार को एक समय पर बाजार में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखी, बाद में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखी गई। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में उछाल की वजह से निवेशकों ने आज राहत की सांस ली।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 77,548 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1100 अंक एक उछाल गया था। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली के चलते बढ़त सिमित हो गयी और सेंसेक्स 0.31% या 239.37 अंक बढ़कर 77,578.38 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.28% या 64.70 अंक चढ़कर 23,472.75 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।