Honor 300 स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग एवं 50MP ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
5

नई दिल्ली। ऑनर अपने Honor 300 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अभी इस सीरीज की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है। हालांकि, फोन लॉन्च से पहले कंपनी ने यह जरूर कन्फर्म कर दिया है कि ऑनर 300 सीरीज में यूजर्स को फ्लैट-स्क्रीन डिजाइन देखने को मिलेगा।

चीन के यूजर्स के पूछे गए सवाल के जवाब में ऑनर टर्मिनल कंपनी लिमिटेड के सीएमओ जिआंग हायरॉन्ग ने यह जानकारी दी। ऑनर 300 सीरीज के फोन बजट सेगमेंट वाले होंगे। इनमें आपको 100W तक की चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग
कंपनी ने यह भी बताया कि ऑनर 300 सीरीज में अल्ट्रा-थिन और छोटी स्ट्रेट स्क्रीन मिलेगी। यह इस फोन को इस सेगमेंट का सबसे पतला फोन बनाएगा। 300 सीरीज के फोन्स के डिजाइन से पता चलता है कि कंपनी इसे यूजर्स के लिए सिंपल और प्रैक्टिकल रखना चाहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन के बेस वेरिएंट यानी ऑनर 300 में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। इस प्रोसेसर के जरिए फोन की परफॉर्मेंस और डेली टास्क एफिशिएंसी के बीच शानदार बैलेंस देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी देने वाली है।

वायरलेस चार्जिंग
सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी ऑनर 300 प्रो की बात करें, तो इसमें आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह प्रोसेसर इस फोन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग का शानदार एक्सपीरियंस देगा। प्रो वेरिएंट में कंपनी 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। शानदार फास्ट चार्जिंग के अलावा कंपनी इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करने वाली है।

ड्यूल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए सीरीज के प्रो वेरिएंट में आपको तीन रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देने वाली है।

अल्ट्रासोनिक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
ऑनर 300+ की बात करें, तो इस फोन में आपको 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें कंपनी 100 वॉट की वायर्ड चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग भी देने वाली है। इसमे दिए गए कैमरा सेटअप में आपक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा भी मिलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए ऑनर 300 सीरीज में कंपनी अल्ट्रासोनिक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करने वाली है। बताते चलें कि कंपनी की इस सीरीज के तीनों फोन चीन की MIIT के डेटाबेस में देखे जा चुके हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब दूर नहीं है।