नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी हाई-परफॉर्मेंस सेडान मर्सिडीज-AMG C 63 S E परफॉर्मेंस (Mercedes-AMG C 63 S E Performance) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.96 करोड़ रुपये रखी गई है। यह इस साल लॉन्च की गई मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की 14वीं और आखिरी कार है।
डिजाइन
मर्सिडीज-AMG C 63 S E परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड C-Class से ज्यादा मस्कुलर दिखती है। सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट ग्रिल में है, जो अब AMG-स्टाइल वर्टिकल बार के साथ आती है। फ्रंट फेंडर्स को 2 इंच चौड़ा किया गया है और उन पर ‘Turbo E Performance’ बैजिंग के साथ ग्लॉस ब्लैक मिनी-वेंट्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर कार का फ्रंट अब C-Class से 50 mm लंबा है और व्हीलबेस को 0.4 इंच बढ़ाया गया है।
कार के रियर में एक प्रमुख ब्लैक डिफ्यूजर और बूट-लिप स्पॉइलर दिया गया है। एग्जॉस्ट टिप्स काले कलर में स्टाइलिश हैं और बम्पर पर साइड में एयर वेंट्स दिए गए हैं। अलॉय व्हील्स नए डिजाइन के साथ आते हैं और साइज में 19-इंच के हैं।
इंजन
इस कार का मुख्य आकर्षण इसका इंजन है। मर्सिडीज-AMG ने V8 इंजन को छोड़ दिया है और इसके बजाय एक पावरफुल 2-लीटर, इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो एक इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर के साथ आता है। यह एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप से पावर लेती है। सेडान 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह इंजन 671bhp की पावर और 1019Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। निर्माता का दावा है कि यह परफॉर्मेंस सेडान कार 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
फीचर्स
AMG C 63 S E परफॉर्मेंस के कुछ प्रमुख फीचर्स में 8 AMG डायनेमिक सेलेक्ट ड्राइव मोड्स, एडेप्टिव डैम्पिंग सिस्टम के साथ AMG राइड कंट्रोल सस्पेंशन, 2.5-डिग्री रियर-एक्सल स्टीयरिंग शामिल हैं। इसके अलावा कार में मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) यूजर एक्सपीरियंस (MBUX) के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड वॉइस कंट्रोल मल्टीमीडिया सिस्टम, AMG और हाइब्रिड-स्पेसिफिक फंक्शंस के साथ AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, एक्सक्लूसिव ब्लैक AMG एम्ब्लम हुड बैज, एक ऑप्शनल AMG एरोडायनामिक पैकेज और बहुत कुछ शामिल हैं।