महाकुंभ मेले पर उदयपुर सिटी-धनबाद व बाडमेर-बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

0
13

कोटा। Mahakumbh special train: रेलवे द्वारा महाकुम्भ मेले 2025 के लिए भरतपुर होकर उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी एवं बाडमेर-बरौनी-बाडमेर के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय कि गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल उदयपुर सिटी से दिनांक 19.01.25 को 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.00 बजे धनबाद पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल धनबाद से दिनांक 20.01.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी। यह स्पेशल गाड़ी राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 कोच होगे।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04811 बाडमेर-बरौनी स्पेशल बाडमेर से दिनांक 19.01.25 को 17.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812 बरौनी-बाडमेर स्पेशल बरौनी से दिनांक 21.01.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 13.00 बजे बाडमेर पहुँचेगी।

यह स्पेशल गाड़ी बलोतरा, समदडी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 कोच होगे।