उठाव कमजोर रहने से रामगंजमंडी में धनिया 75 रुपये मंदा बिका

0
273

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक 5500 बोरी की रही। आवक बढ़ने और उठाव कमजोर रहने से धनिया के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदे रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार शुरुआत में बाजार 100 से 125 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, बाद में 50 से 75 रुपये रिकवर होकर कहीं समान तो कहीं 50 से 75 रुपये की मंदी के साथ बंद हुए। हल्के

चालू मालों में र50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी रही। अच्छे ईगल स्कूटर व रंगदार टाइप के माल हल्की मंदी पर खुलकर पुनः सुधार के साथ समान भावों पर बने नजर आए। कोल्ड क्वालिटी के मालो की आवक घटकर 400 बोरी के लगभग रही। जिनके भाव इसके उलट 50 से 100 रुपये ठीक नजर आए। लेवाली आज कमजोर रही बाजार 100 रुपये के उतार-चढ़ाव पर चलते रहे। धनिया की विंभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 7150 से 7400 रुपये, धनिया ईगल 7550 से 7950 रुपये, धनिया स्कूटर 8150 से 8550 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8400 से 9600 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 10000 से 11600 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6700 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल ।