Stock Market: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण आज शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद

0
7

मुंबई। Stock Market Holiday: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के कारण बुधवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद रहेगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) ने घोषणा की है कि इस दिन इक्विटी, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। 288 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव हो रहा है, जिसमें 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना शनिवार, 23 नवंबर 2024 को होगी।

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 239.37 अंक बढ़कर 77,578.38 पर और निफ्टी-50 64.70 अंक चढ़कर 23,472.75 पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में उछाल ने बाजार को मजबूती दी। घरेलू निवेशकों की खरीदारी ने भी इंडेक्स को समर्थन दिया। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,100 अंक तक चढ़ा, लेकिन अंतिम घंटे में बिकवाली से बढ़त सीमित रह गई निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान में रहे।

बैंक की भी आज है छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 20 नवंबर को पूरे महाराष्ट्र में सभी बैंक बंद रहेंगे। ब्रांच बंद होने के बावजूद बिना किसी रूकावट के वित्तीय लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए एटीएम, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन बैंकिंग जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी।

कमोडिटी बाजार सुबह बंद, शाम को खुला रहेगा
कमोडिटी बाजार भी बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। हालांकि, शाम के सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार जारी रहेगा। यह शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा। कुछ कृषि उत्पादों के लिए ट्रेडिंग रात 9 बजे तक होगी।