कोटा। श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर त्रिकाल चौबीसी आर के पुरम कोटा में मंगलवार को जिनवाणी मंदिर की स्थापना एवं लोकार्पण समारोह आदित्य सागर मुनिराज ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
समिति अध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि गुरुदेव ने मंगलवार को प्रातः 7 बजे जवाहर नगर मंदिर से विहार करते हुए आरकेपुरम जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश किया।श्रावकों द्वारा गुरुदेव की भव्य अगवानी की गई।
महामंत्री अनुज जैन ने बताया कि कई स्वागत द्वार पर गुरुदेव का पाद प्रक्षालन किया एवं बालिका मंडल द्वारा नृत्य के माध्यम से मंगलाचरण किया गया। कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद ने बताया कि जिनवाणी मंदिर में श्रुत स्कंध, ताड़ पत्र, ताम्र पत्र पर लिखित ग्रंथ की स्थापना पुण्यार्जक परिवारों द्वारा की गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश जैन पापड़ीवाल ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन मनोज ,आशीष प्रज्ञम जैसवाल परिवार द्वारा,पाद प्रक्षालन जे के जैन -पुष्पा जैन परिवार द्वारा, श्रुत स्कंध पुण्यार्जन एवं जिनवाणी भेंट मालती देवी, प्रकाश, अनूप, अखिलेश, यतेंद्र, समेत पुनावीया परिवार, लोकार्पण कर्ता परिवार ज्ञानचंद, संजय, तृप्ति, प्रदीप बाँझल परिवार द्वारा किया गया।
उपाध्यक्ष लोकेश जैन बरमुंडा ने कहा कि इस शुभ मौके पर विमल जैन नांता ,विनोद जैन टोरडी, राजमल पटौदी, मनोज जैसवाल, नरेश वेद, निशा वेद, पदम जैन, प्रकाश जैन, विमल जैन, सुरेंद्र जैन, लोकेश जैन, दीपक, महावीर, अशोक बरमुंडा आदि उपस्थित रहे।
रिद्धि सिद्धि नगर में जिनवाणी मंदिर का लोकार्पण आज
चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर रिद्धि-सिद्धि नगर कुन्हाडी में बुधवार को सुबह 7.30 बजे जिनवाणी मंदिर प्रतिष्ठा आदित्यसागर मुनिराज ससंघ के सानिध्य मे होगा। मंदिर अध्यक्ष राजेन्द्र गोधा ने बताया कि आदित्य सागर जिनवाणी मंदिर का लोकार्पण करेंगे। कोषाध्यक्ष ताराचंद बडला व निर्मल अजमेरा ने बताया कि लोकार्पण समारोह के उपरान्त प्रात : 9.00 बजे मंगल प्रवचन व प्रात : 10.00 बजे आहार चर्या की जाएगी।