लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुई नई Kia Seltos, अगले साल होगी भारत में लॉन्च

0
13

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) अपनी नेक्स्ट जेनरेशन की सेल्टोस (Seltos) को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले दक्षिण कोरिया में इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने 2019 में इसको पहली बार लॉन्च किया था।

किआ (Kia) नेक्स्ट जेन की सेल्टोस (Seltos) को 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। हालिया स्पाई शॉट्स से अपकमिंग मॉडल की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं, जिसमें अपडेटेड एलईडी लाइटिंग एलीमेंट और किआ की नई डिजाइन को देखा जा सकता है। ये नई एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। आइए इसकी अन्य खासियत जानते हैं।

2025 किआ सेल्टोस के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स
2025 किआ सेल्टोस के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं। 2025 किआ सेल्टोस के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स का श्रेय दक्षिण कोरिया के शॉर्ट्स कार को जाता है। इस कार में होने वाले बदलाव की बात करें तो इस नई एसयूवी में एडवांस एलईडी, नए टर्न इंडिकेटर्स और अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।

एडवांस एलईडी सिग्नेचर
इस एसयूवी के स्पाई इमेज में आगे और पीछे की एलईडी लाइट देखने को मिलेंगी। यह बिल्कुल नई डिजाइन के साथ आती है। हेडलाइट्स में वर्टिकल डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक शानदार डिजाइन है, जो बोल्डर, प्रीमियम लुक की ओर इशारा करती है। रियर में एक स्ट्राइकिंग एलईडी टेल लाइट पैटर्न दिखाया गया है।

नए टर्न इंडिकेटर्स और अलॉय व्हील्स
इसमें एडवांस एलईडी टर्न सिग्नल की उपस्थिति एडवांस टच को दर्शाती है, जो बेहतर विजिबिलिटी और सेफ्टी के लिए लगाया गया है। नया अलॉय व्हील डिजाइन एक ध्यान देने योग्य बदलाव है।

किआ अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप से स्टाइलिंग क्यू के साथ सेल्टोस की मजबूत प्रोफ़ाइल को मिला रही है। टेल लाइट की बनावट EV5 से मिलती-जुलती है। इसमें एक एंटीग्रेटेड डिजाइन थीम देखने को मिलती है, जो किआ के ICE और EV मॉडल को जोड़ती है।

हाइब्रिड और एडवांस्ड पावरट्रेन
पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों की मौजूदा रेंज के अलावा 2025 किआ सेल्टोस (2025 Kia Seltos) को कथित तौर पर 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने वाला है, जो लगभग 141hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है, जो हुंडई कोना हाइब्रिड (Hyundai Kona Hybrid) के समान है। यह वैरिएंट भी AWD सेटअप के साथ आने की संभावना है।

भारत में कब होगी इसकी लॉन्चिंग
भारत में इसके लॉन्चिंग की बात करें तो यह अगले साल दिवाली 2025 के आस-पास हो सकता है। भारत में लॉन्च होने पर ये एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara), टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder), टाटा कर्व (Tata Curvv) को टक्कर देगी। (Credit- Rushlane)