Realme 8s 5G और 8i फ़ोन 9 सितंबर को भारत में होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स

0
259

नई दिल्ली। Realme 8 सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने बयान जारी कर Realme 8s 5G और Realme 8i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। Realme 8s 5G और Realme 8i स्मार्टफोन को भारत में 9 सितंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इन दोनों फोन में वर्ल्ड फर्स्ट ट्रेंड सेटिंग फीचर्स दिये जाएंगे। लॉन्चिंग इवेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Facebook से लाइव देखा जा सकेगा।

Realme 8s 5G स्पेसिफिकेशन्स
Realme 8s 5G में शानदार 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें इनोवेटिव डायनमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। बता दें कि Realme भारत का सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन ब्रांड है। ऐसे में Realme 8s 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से 5G सेगमेंट में Realme की दावेदारी मजबूत होगी।

Realme 8s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेस्ड 90Hz है। फोन में MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन 6GB और 8GB रैम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला Realme UI 2.0 कस्टम स्किन का सपोर्ट दिया गया है।

Realme 8i स्पेसिफिकेशन्स
Realme 8i स्मार्टफोन में 6.59 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन की थिकनेस 8.6mm और वजन 194 ग्राम होगा। Realme 8i स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 120Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन डायनमिक रैम एक्सपैंशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।

इसमें गेमर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।Realme 8i स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 2MP पोर्ट्रेट कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।