आयातकों की बिकवाली शांत पड़ने व लिवाली बेहतर होने से मटर में तेजी

0
15

कानपुर। पोर्ट पर अच्छी क्वालिटी मटर की कमजोर उपलब्धता को देख आयातकों ने इस सप्ताह मटर की बिकवाली भाव बढ़ाकर की जिससे चालू साप्ताह के दौरान मटर की कीमतों में तेजी का रुख रहा। आयातकों की बिकवाली शांत पड़ने व लिवाली बेहतर होने से आयातित मटर की कीमतों में इस साप्ताह 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहंत में मुंबई कनाडा 3950/4000 रुपए रूस 3750/3800 रुपए व मुद्रा कनाडा 3800/3850 रुपए व रूस 3700/3750 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

आयातित मटर की तेजी के सपोर्ट से देसी मटर में पूछ परख बढ़ी। दाल मिलर्स की लिवाली बढ़ने कानपुर मटर की कीमतों में इस साप्ताह 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में 4225 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। इसी प्रकार ललितपुर मटर की कीमतों में भी इस साप्ताह के दौरान 50/75 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और सप्ताहांत में भाव 3700/3850 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

मांग बढ़ने से महोबा मटर 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर भाव सप्ताहंत में 3700/3900 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। इसी प्रकार मऊरानीपुर मटर भी 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी की गयी और इस बढ़त के साथ भाव सप्ताहंत में 3700/3850 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। लिवाली बेहतर होने से जालौन मटर 121 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 3700/3800 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। चौतरफा तेजी के सपोर्ट व मांग बढ़ने से दमोह मटर 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 3750/3925 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

मटर दाल के भाव
मटर की तेजी के सपोर्ट से चालू साप्ताह के दौरान मटर दाल की कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और भाव सप्ताहंत में कानपुर 4500/4550 रुपए व इंदौर 4700/4800 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।