Tecno Pova 6 Neo फोन भारत में 11 सितंबर को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
7

नई दिल्ली। Tecno Pova 6 Neo स्मार्टफोन को भारत में 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमेजन पर ‘Smart got smarter’ टैप लाइन के साथ लिस्ट किया गया है। POVA 6 Neo स्मार्टफोन इनोवेटिव एआई फीचर्स के साथ आएगा, जो आपके डिजिटल एक्सपीरिएंस को बदल देगा। साथ ही यह पहला 5G फोन होगा, जो सबसे कम कीमत में आएगा। साथ ही इसमें 108MP कैमरा सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा।

एआई फीचर्स
टेक्नो की मानें, तो यूजर्स “Simply AI It” बोलकर स्मार्टफोन को वॉइस कमांड दे पाएंगे। यह स्मार्टफोन का स्मार्टर और सिंपल रास्ता होगा। इसमें प्रोफेशनल असिस्टेंट, क्रिएटिव टूल, प्रोडक्टिविटी इन्हैंसमेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में यूनीक एआई अवतार मिलेंगे, जिसकी मदद से फोटो को अवतार में बदला जा सकेगा। इसके अलावा एआई मैजिक इजेटर टूल मिलेगा, जिसकी मदद से गैरजरूरी आब्जेक्ट को हटाया जा सकेगा। फोन में फेवरिट वालपेपर को सर्च कर पाएंगे।

108MP कैमरा सेंसर
Tecno POVA 6 Neo स्मार्टफोन में फोटोग्रॉफी के लिए 108MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह सेगमेंट फर्स्ट 5G फोन होगा, जो एक 108MP AI कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसमें अल्ट्रा क्लियर, हाई रेजोल्यूशन फोटो मिलेगी। फोन 3x लासलेस जूम के साथ आएगा।

कीमत
Tecno के इस एआई फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में करीब 13,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि भारत में कीमत में थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है, कि फोन को भारत में 15 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
फोन को 5.7 इंच फुल एचडीप्लस डॉट डिस्प्ले में पेश किया जा सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आएगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दी गई है। फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में आएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोन में जीपीएस, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा।