Stock Market: सेंसेक्स 117 अंक सुधर कर 82,470 पर और निफ्टी 25,200 के पार

0
18

नई दिल्ली। Stock Market Opened: गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। बीते सत्र की नुकसान को रिकवर करने की मोड में मार्केट ट्रेड कर रहा है। अगर बात ग्लोबल मार्केट की करें तो अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुआ है। हालांकि, एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 117.53 अंक की बढ़त के साथ 82,470.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 51.55 अंक चढ़कर 25,250.25 अंक पर ट्रे़ड कर रहा है।

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज पर रहेगी नजर
व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर फोकस में रहेगा। ऑयल से टेलीकॉम क्षेत्र में करने वाले ग्रुप 1:1 अनुपात पर बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा, जो 2017 के बाद इस तरह का पहला कदम है। कंपनी ने पीएलए योजना के तहत बोली भी जीती है जो ईवी बैटरी उत्पादन में समर्थन करेगी।