Stock Market: सेंसेक्स 443 अंक उछलकर 79400 के पार एवं निफ्टी 24141 पर बंद

0
16

मुंबई। Stock Market Closed : सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 443.46 अंक या फिर 0.56% की बढ़त के साथ 79,476.19 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स आज 79,561 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 131.35 अंक की तेजी के साथ 24,141.95 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में आज अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 2.16 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयरो में 1.21 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स, टाइटन, टीसीएस के शेयरों में भी सप्ताह के पहले दिन तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ एनटीपीसी के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक के शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली है।

आज पावर, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स अपने नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी के शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं, एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, एसबीआई और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।