Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 4586

इंदौर बाजार: कपास्या खली एवं कपास्या तेल में तेजी

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को पाम तेल के भाव (बुधवार की तुलना में) पांच रुपये और कपास्या तेल के भाव 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी लिए रहे। इस बीच सोयाबीन रिफाइंड तेल दो रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका। पशु आहार कपास्या खली के भाव में 20 रुपये प्रति 60 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।

तिलहन सरसों 3700 से 3750रायडा 3300 से 3350सोयाबीन 3650 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल इंदौर 970 से 990, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 755 से 758, सोयाबीन साल्वेंट 720 से 725, पाम तेल 645 से 650 रुपये प्रति10 किलोग्राम।

पशु आहार कपास्या खली इंदौर 1640, देवास 1640, उज्जैन 1640, खंडवा 1620, बुरहानपुर 1620, अकोला 2400 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या तेल कपास्या तेल इंदौर 700 से 705, महाराष्ट्र 695 से 700 तथा गुजरात 710 से 715 रुपये प्रति दस किलोग्राम।

विकास के साथ हमें वनों को भी बचाना होगा

कोटा। विश्व वानिकी दिवस एवं जल संरक्षण दिवस पर स्मृतिवन अनंतपुरा में वन विभाग एवं स्मृतिवन सलाहकार समिति के सदस्यों ने नएं पौधारोपण कर पूर्व में रोपित पौधों को पानी पिलाया। उप वन संरक्षक जोधराज सिंह हाड़ा ने इस अवसर पर कहा कि जंगल कम होने से धरा पर पानी का संकट उत्पन्न हो गया। विश्व स्तर पर इसे मनाना पड़ रहा है। विकास के साथ संतुलन कायम करते हुए वनों को भी बचा कर रखना होगा।

समिति के सचिव बृजेश विजयवर्गीय ने कहा कि पेड़ और जल का सीधा संबंध है। दोनों को अस्तित्व एक दूसरें पर निर्भर है। कोटा में बनने वाला यह स्मृतिवन हरियाली के दृष्टिकोण से महा आॅक्सीजोन का रूप लेगा। जन सहभागिता बढ़ रही और वन विभाग के प्रति भी लोगों का सकारात्मक सोच विकसित होगा।

अर्थशास्त्री प्रो गोपाल धाकड़ ने वनों के विनाश पर चिंता जताते हुए कहा कि जनता को वनों के संरक्षण के लिए आग आना होगा,तथी सही अर्थों में विकास आगे बढ़ेगा। वरिष्ठ नेता डाॅ एलएन शर्मा ने कहा कि अनंतुपरा में वन विभाग अपनी जमीन को बचाने और हरियाली विकसित करने का चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहा है।

समाजसेवी गीता दाधीच ने कहा कि वनों को बचाने से ही जल मिलेगा।वन और जल दिवस एक ही दिन के अंतर् से मनाये जाते हैं। इस अवसर पर समाज सेवी संजीव झा एवं वन विभाग के वन पाल अशोक चैधरी आदि वन विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पाकिस्तान के हाथ लगने वाला है खजाना, खत्म हो जाएगी कंगाली

इस्लामाबाद। पाकिस्तान को जल्द ही अरब सागर में तेल और गैस का इतना बड़ा भंडार मिलने जा रहा है कि इससे उसकी कंगाली पूरी तरह दूर हो जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस ‘जैकपॉट’ से नकदी की तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की आर्थिक समस्याएं पूरी तरह दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि तेल के लिए ऑफशोर ड्रिलिंग अंतिम चरण में है और यह एक बड़ी खोज साबित हो सकती है।

इमरान खान ने कहा, ‘मैं अनुरोध करता हूं कि हम सभी पाकिस्तान को बड़ी मात्रा में नैचुरल रिसोर्स मिलने के लिए दुआ करें। एक्जॉनमोबाइल की अगुआई वाले कंसोर्टियम द्वारा की जा रही ड्रिलिंग से हमारी उम्मीदें और अनुमान सही साबित हों।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें पहले ही तीन हफ्तों की देरी हो चुकी है, लेकिन यदि कंपनियों से मिल रहे संकेतों पर गौर करें तो हमारे पानी में बड़े भंडार मिलने की पूरी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान एक खास स्थिति में पहुंच जाएगा।’

अरब सागर में गहरे समुद्र में चल रही है खोज
हालांकि न्यूजपेपर एडिटर्स और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में इमरान खान ने ऑफशोर ड्रिलिंग प्रोसेस की डिटेल साझा नहीं की। एक्जॉनमोबाइल और अंतरराष्ट्रीय ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी ईएनआई की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, जो जनवरी से गहरे समुद्र (समुद्र से 230 किलोमीटर अंदर) में तेल के लिए ड्रिलिंग का काम कर रही हैं। इस क्षेत्र को केकरा-1 (Kekra-1) के नाम से जाना जाता है।

32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Vivo V15 लॉन्च, जानिए खासियत

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने आज भारत में Vivo V15 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वी15 की बिक्री भारत में 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। ग्लैमर रेड, फ्रोजन ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को Amazon, Flipkart और वीवो इंडिया के ई-स्टोर समेत कई और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।

वीवो वी15 की कीमत 23,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को लॉन्च ऑफर के तहत Jio की तरफ से 3.3TB 4G डेटा, 10000 रुपये का जियो वीवो क्रिकेट ऑफर, अट्रैक्टिव ईएमआई ऑप्शन के साथ ही और भी आकर्षक दिये जाएंगे।

वीवो वी15 के लॉन्च के बारे में बात करते हुए वीवो इंडिया के ब्रैंड स्ट्रैटिजी के डायरेक्टर निपुण मार्या ने कहा, ‘हमारा मानना है कि हमें अपने कंज्यूमर्स को बेस्ट टेक्नॉलजी और यूजर एक्सपीरियंस ऑफर करते रहना है।

हाल ही में लॉन्च हुए वीवो वी15 प्रो को कंज्यूमर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और वीवो वी15 के साथ भी हमारी कोशिश है कि हम कंज्यूमर्स को इनोवेटिव टेक्नॉलजी जैसे पॉप-अप सेल्फी कैमरा और अल्ट्रा फुलव्यू जैसे फीचर को एक्सपीरियंस करने का मौका दें और वह भी एक्साइटिंग प्राइस के साथ’।

वीवो वी15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
वीवो वी15 की सबसे बड़ी खासियत है फोन में मौजूद 32 मेगापिक्सल का पाप-अप सेल्फी कैमरा। इसके अलावा फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल+8 मेगिपिक्सल+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।

वीवो वी15 में दिया गया कैमरा AI फीचर से लैस है। डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 6.53 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90.95 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए वीवो वी15 फिफ्थ जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। 6जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर मौजूद है जो फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस को काफी स्मूद बनाता है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस के साथ फोन में Funyouch OS 9 दिया गया है जो फोन की एनर्जी मैनेजमेंट को ऑप्टिमाइज करने के साथ ही फोन यूज करने के एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 mAh की बैटरी मौजूद है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है।

Gmail में अब आया ‘कॉनफिडेंशल मोड’, ऐसे भेजें सीक्रेट ई-मेल

नई दिल्ली। Google अपने यूजर्स की प्रिवेसी को पहले से बेहतर करने के लिए हमेशा नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में उसने अब अपनी ईमेल सर्विस यानी कि Gmail के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। Confidential Mode के नाम से लॉन्च किए गए इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने द्वारा भेजे जाने वाले इमेल को ‘पासकोड’ से प्रटेक्ट कर सकते हैं।

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से ईमेल के अनऑथराइज्ड ऐक्सेस को रोका जा सकेगा। कॉनफिडेंशल मोड ईमेल के सेंड होने से पहले गूगल के द्वारा एक पासकोड को जेनरेट करता है।

जीमेल के इस नए फीच का इस्तेमाल कंप्युटर, लैपटॉप के साथ ही ऐंड्रॉयड और आईफोन पर भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि जीमेल का यह फीचर कैसे काम करता है और किस प्रकार आप इससे अपने ईमेल की सिक्यॉरिटी को और बढ़ा सकते हैं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो-
1- अगर आप कंप्युटर के सामने हैं तो www.gmail.com पर जाएं। स्मार्टफोन पर इस फीचर के लिए जीमेल का ऐप ओपन करें।
2- कंप्यूटर पर अपने लॉगइन डीटेल एंटर कर जीमेल ओपन करें। स्मार्टफोन पर टैप करने के साथ ही जीमेल ऐप ओपन हो जाएगा।
3- ऐसा करने के बाद आपको कंपोज बटन पर क्लिक या टैप करना है। कंपोज बटन कंप्यूटर पर स्क्रीन में ऊपर बाईं तरफ होगा। वहीं स्मार्टफोन में यह आपको नीचे दाईं तरफ मिलेगा। स्मार्टफोन पर कंपोज ईमेल के लिए ‘+’ आइकन दिया गया है।
4-कंपोज ईमेल में जाने के बाद जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं उसका ईमेल अड्रेस डालें और अपने मेसेज को टाइप करें।
5-मेसेज के टाइप हो जाने के बाद आपको नीचे सेंड बटन के बगल में दाईं तरफ एक घड़ी का आइकन दिखेगा। फोन में आपको ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट को टैप करने पर कॉनफिडेंशल मोड का ऑप्शन मिल जाएगा।
6- कंप्युटर में क्लॉक आइकन को क्लिक कर ‘कन्फर्म बाइ पासकोड’ ऑप्शन को चूज करें। फोन में यहां आपको कॉनफिडेंशल मोड में जाकर सेटिंग में बदलाव कर उसे सेव करना होगा।
7- इसके बाद मेसेज का एक्पाइरेशन टाइम को सिलेक्ट कर लें।
8- इसके बाद आपको रिसीपिएंट का मोबाइल नंबर एंटर करना है जिसे आप कन्फर्मेशन मेसेज भेजना चाहते हैं।
9- इसके बाद रिसीपिएंट को एक ईमेल मिलेगा जिसमें वह पासकोड एंटर करना होगा जो उसे मेसेज के द्वारा प्राप्त हुआ है।
10- ऐसा करने के साथ ही मेसेज अनलॉक हो जाएगा।
11- इसके अलावा यूजर्स ‘No SMS passcode’ऑप्शन सिलेक्ट कर अपने मेसेज को एनक्रिप्ट भी कर सकते हैं।
बता दें कि कॉनफिडेंशल मोड के द्वारा भेजे गए ईमेल को प्रिंट, कॉपी, डाउनलोड या फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता।

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 222 अंक फिसल कर 38,165 पर बंद

मुंबई। निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स ने शुक्रवार को 8 लगातार दिनों की तेजी खो दी। फिच रेटिंग के देश की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान कम करने के बाद यह गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बढ़त में खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में 222.14 अंक यानी 0.58 प्रतिशत गिरकर 38,164.61 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 64.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 11,456.90 अंक पर आ गया।

फिच रेटिंग ने शुक्रवार को देश की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान अगले वित्त वर्ष के लिए 7 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स को सर्वाधिक 2.47 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.44 प्रतिशत, मारुति सुजुकी का शेयर 1.84 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बेंक का शेयर 1.76 प्रतिशत और बजाज फाइनैंस का शेयर 1.23 प्रतिशत गिरा। दूसरी तरफ एनटीपीसी में सर्वाधिक 3.67 प्रतिशत की तेजी रही।

इससे पहले, होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.72 अंक (0.17%) मजबूत होकर 38,452.47 अंक पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 28.15 अंक (0.24%) चढ़कर 11,549.20 अंक पर खुला था।

दुनिया की पहली उड़ने वाली BIKE, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। फ्रांस की कस्टम ऑटोमोबाइल कंपनी lazareth ने एक उड़ने वाली मोटरसाइकिल LMV 496 बनाई है, जो जमीन पर चलने के साथ ही हवा में भी उड़ान भर सकती है। कंपनी ने हाल ही में इसकी टेस्टिंग की है जिसमें बाइक को सफलता पूर्वक हवा में उड़ा कर दिखाया है। कंपनी ने इसे टेस्टिंग के दौरान लगभग 1 मीटर की ऊंचाई तक इसे उड़ा कर दिखाया। इसे दुबई में होने वाले ऑटो शो में पेश किया जाएगा। बाइक की कीमत करीब 3.84 करोड़ रुपए हो सकती है।

बाइक काफी हद तक कंपनी की दूसरी बाईक LM-847 से प्रेरित है, जिसमें कार पहिए लगे हैं। कंपनी के मुताबिक बाइक का वजन सिर्फ 140 किलोग्राम है, वहीं फ्लाइट मोड पर यह 240 किलो वजन लेकर उड़ सकती है।

यह बाइक पॉलिस्टर और कार्बन फाइबर चैसी पर आधारित है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे राइड मोड से फ्लाई मोड पर जाने में सिर्फ 60 सेकंड का वक्त लगता है।

इंजन और पावर : कंपनी ने मोटरसाइकिल में खासतौर पर मासेराती कार का 5.2 लीटर V8 इंजन लगाया है। Lazareth LMV 496 के सभी पहियों के हब में 96,000rpm जेटकैट जेट टरबाइन लगे हैं। इसमें लगे हाइड्रॉलिक एक्यूएटर्स चारों पहियों को ऊपर की तरफ मोड़ देते हैं। बाइक के चैसी के बीच में भी दो अतिरिक्त जेट लगे हैं, जिससे यह ज्यादा वजन लेकर उड़ सके।

एक्सपोर्टर्स को बड़ी सौगात, IGST-कम्पन्सेशन सेस से छूट 2020 तक बढ़ाई

0

नई दिल्ली। चुनाव से पहले सरकार ने एक्सपोर्टर्स को बड़ी सौगात दी। सरकार ने चुनिंदा एक्सपोर्ट प्रमोशन स्कीम्स के अंतर्गत गुड्स की खरीद करने वाले एक्सपोर्टर्स के वास्ते मार्च 2020 तक के लिए आईजीएसटी और कम्पन्सेशन सेस से छूट एक्सटेंड कर दी है।

एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट (EOU) स्कीम, एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स (EPCG) स्कीम और अग्रिम अधिकार (एडवांस आथराइजेशन) के अंतर्गत घरेलू स्तर पर कच्चा माल (इनपुट्स) खरीदने या निर्यात के उद्देश्य से आयात करने वाले एक्सपोर्टर्स को ही यह छूट दी गई है।

इन योजनाओं के तहत मिलेगा फायदा
ईपीसीजी एक निर्यात प्रोत्साहन योजना है, जिसके अंतर्गत एक एक्सपोर्टर निर्यात से संबंधित टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के लिए जीरो ड्यूटी पर चुनिंदा कैपिटल गुड्स का आयात कर सकता है। दूसरी तरफ, इनपुट्स के ड्यूटी फ्री आयात के लिए एडवांस ऑथराइजेशन जारी किया जाता है, जिसे एक्सपोर्ट प्रोडक्ट में ही गिना जाता है।

इस पहल का उद्देश्य निर्यातकों को राहत देना है, क्योंकि उन्हें शुरुआत में आईजीएसटी का भुगतान नहीं करना होता है। जीएसटी रेजीम में उन्हें इनडायरेक्ट टैक्स देना होता है और फिर वे रिफंड लेते हैं, जिसकी एक जटिल प्रक्रिया है।

31 मार्च, 2020 तक के लिए बढ़ाई छूट
एक नोटिफिकेशन में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने कहा कि फॉरेन ट्रेड पॉलिसी 2015-20 की ऑथराइजेशन स्कीम, ईओयू और ईपीसीजी आईजीएसटी और कम्पन्सेशन सेस से छूट को 31 मार्च, 2020 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है।

आयात-निर्यात की यह है स्थिति
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान निर्यात 8.85 फीसदी बढ़कर 298.47 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, जबकि आयात 9.75 फीसदी बढ़कर 464 अरब डॉलर हो गया। वहीं वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 165.52 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 148.55 अरब डॉलर रहा था।

पाक को सदाबहार दोस्त चीन से 2.1 अरब डॉलर का कर्ज

इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सदाबहार दोस्त चीन से सोमवार तक दो अरब डॉलर का कर्ज मिल जाएगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, मंत्रालय के सलाहकार एवं प्रवक्ता खक्कान नजीब खान ने कहा कि चीन से मिलने वाले 2.1 अरब डॉलर के कर्ज के लिये सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं।

उन्होंने कहा कि राशि 25 मार्च तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में जमा हो जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा। इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं।

स्टर्लिंग बायोटेक केस का आरोपी हितेश पटेल गिरफ्तार

अलबानिया। देश के बैंकों को चूना लगाकर भागनेवालों में एक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हितेश पटेल को अलबानिया में हिरासत में लिया गया है। पटेल स्टर्लिंग बॉयोटेक केस में वॉन्टेड है और उस पर 5000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज है। पटेल के खिलाफ 11 मार्च को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। सूत्रों के अनुसार, पटेल को 20 मार्च को अलबानिया में नैशनल क्राइम ब्यूरो तिराना ने अरेस्ट किया।

सूत्रों के अनुसार, हितेश पटेल को जल्द ही भारत प्रत्यर्पण कराया जा सकता है। 5000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में उसके खिलाफ ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। पहले ऐसी सूचना आई थी कि पटेल अमेरिका में रह रहा है, लेकिन उसे अलबानिया से अरेस्ट किया गया।बता दें कि इसी सप्ताह पंजाब नैशनल बैंक से लोन लेकर भागने के मामले में नीरव मोदी को भी लंदन में अरेस्ट किया गया है।

बता दें कि 8,100 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में आपराधिक जांच से बचने के लिए स्टर्लिंग समूह के सभी चार प्रवर्तक देश छोड़कर फरार हो गए थे। आरोपियों में स्टर्लिंग समूह के मुख्य प्रवर्तक नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा, दीप्ति संदेसरा, हितेश पटेल, राजभूषण दीक्षित, चार्टर्ड अकाउंटेंट हेमंत हाथी और बिचौलिया गगन धवन शामिल हैं। कंपनियों में स्टर्लिंग बॉयोटेक लिमिटेड, पीएमटी मशींस लिमिटेड, स्टर्लिंग सेज ऐंड इंफ्रा लिमिटेड, स्टर्लिंग पोर्ट लिमिटेड, स्टर्लिंग ऑयल रिसोर्स लिमिटेड और 179 मुखौटा कंपनियां शामिल हैं।