Stock Market: सेंसेक्स 35 अंक गिरकर 79500 से नीचे और निफ्टी 24124 पर

0
8

मुंबई। Stock Market Closed: स्टॉक मार्केट मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा। आज सेंसेक्स 34.74 अंक गिरकर 79,441.45 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 18.20 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,123.80 अंक पर पहुंच गया।

आज सुबह के शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक नए उच्चतम स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था, लेकिन बाद में दोनों एक्सचेंज में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज कैपिटल गुड्स, आईटी, रियल्टी और तेल एवं गैस सेक्टर के इंडेक्स में 0.3-1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, बिजली 0.3-0.9 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित दायरे में बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी में एलएंडटी, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेय लाल निशान पर बंद हुए।