होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संभागीय अध्यक्ष बनने पर माहेश्वरी का अभिनंदन

0
42

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा के संभागीय के अध्यक्ष बनने पर अशोक माहेश्वरी का समाजसेवी शाहनवाज हुसैन एवं छावनी चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। हम कोटा ही नहीं संपूर्ण हाडौती को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं।

हाडोती क्षेत्र में विपुल संपदा मौजूद है और पुरातत्व शैली व आधुनिक शैली से भरपूर कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं। लेकिन प्रचार -प्रसार की कमी के चलते हाडौती देश एवं प्रदेश के पयर्टन मानचित्र पर अपना उचित स्थान नहीं बना पाया है। सभी के सहयोग से हाडौती को पर्यटन मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जाएगा।