Palm Oil Impoert: नवंबर में पाम तेल के आयात में 22 फीसदी का इजाफा

0
67

खाद्य तेल आयात बढ़कर 11.3 लाख टन पर पहुंचा

नई दिल्ली। Palm Oil Impoert: देश में पिछले महीने यानी नवंबर में पाम तेल के आयात में लगभग 22 फीसदी इजाफा हुआ है। इसकी वजह रिफाइनरों द्वारा सोया और सूरजमुखी तेल की तुलना में ज्यादा डिस्काउंट दिया जाना है। पांच डीलरों से यह जानकारी मिली।

दुनिया के सबसे बड़े पाम तेल आयातक द्वारा अधिक खरीद से शीर्ष उत्पादक इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल के स्टॉक को कम करने और बेंचमार्क वायदा को समर्थन देने में मदद मिल सकती है।
डीलरों के अनुमान के अनुसार भारत में नवंबर में 8.67 लाख टन पाम तेल का आयात हुआ, जो अक्टूबर से 22 फीसदी अधिक है। साथ ही यह बीते तीन महीनों में सबसे ज्यादा है।

खाद्य तेल ब्रोकरेज कंपनी सनविन ग्रुप के सीईओ संदीप बाजोरिया ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में पाम तेल से लेकर सोया तेल और सूरजमुखी तेल पर छूट बढ़ रही है। जिससे रिफाइनर पाम तेल की ओर जाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं।

डीलरों ने कहा कि पाम तेल के अधिक आयात से नवंबर में भारत का कुल खाद्य तेल आयात बढ़कर 11.3 लाख टन हो गया, जो पिछले महीने की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है।