नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव में 8,000 से भी अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल उम्मीदवारों में से 16 फीसदी प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों से हैं। वहीं छह फीसदी प्रत्याशी क्षेत्रीय पार्टियों से मैदान में हैं। सबसे अधिक 47 फीसदी उम्मीदवार निर्दलीय यानी बिना किसी दल के लड़ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च नामक रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी दी है।
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव का आयोजन 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में कराया गया है। अब 4 जून को वोटों की गिनती होगी। रिपोर्ट के अनुसार इस चुनाव में 1996 के बाद सबसे अधिक संख्या में प्रत्याशी मैदान में हैं। उस साल रिकॉर्ड 13,952 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। वहीं, 2019 के चुनाव में, 8,039 उम्मीदवार मैदान में थे।
इस चुनाव में छह राष्ट्रीय पार्टियों समेत कुल 744 पार्टियों के 8,360 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 16 प्रतिशत राष्ट्रीय पार्टियों के जबकि छह फीसदी क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशी हैं। वहीं,47 फीसदी कैंडिडेट्स निर्दलीय हैं। छह राष्ट्रीय पार्टियों में से एक, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सबसे अधिक 488 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
इसके बाद भाजपा ने 441 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने 328, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 52, आम आदमी पार्टी ने 22 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं। क्षेत्रीय पार्टियों में समाजवादी पार्टी ने 71, तृणमूल कांग्रेस ने 48, एआईएडीएमके ने 36, सीपीआई ने 30, वाईएसआरसीपी ने 25, राजद ने 24 और डीएमके ने 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
13 फीसदी प्रत्याशी 40 से कम उम्र के
रिपोर्ट के अनुसार गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों में, सोशल यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के सबसे अधिक 150 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। उसके बाद पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के 79 प्रत्याशी हैं। इस चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत उम्र 48 साल है। राष्ट्रीय पार्टियों में से 13 प्रतिशत उम्मीदवार 40 वर्ष से कम उम्र के हैं, जबकि बसपा द्वारा मैदान में उतारे गए 20 प्रतिशत उम्मीदवार (98 उम्मीदवार) 40 वर्ष से कम उम्र के हैं।