निसान X-ट्रेल SUV जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, फॉर्च्यूनर, ग्लॉस्टर मॉडल से मुकाबला

0
26

नई दिल्ली। निसान भारतीय बाजार में अपनी X-ट्रेल SUV को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस SUV को भारतीय सड़कों पर कई बारे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं, 2021 से इसे देश के बाहर बेचा जा रहा है।

निसान X-ट्रेल फुलसाइज SUV है। इसे रेनो-निसान-मित्सुबिशी के जॉइंट CMF-C क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। अभी भारतीय बाजार में निसान के पास सिर्फ एक मैग्नाइट कार है। कंपनी ने हाल ही में इसका नया गीजा स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
निसान X-ट्रेल में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में 2WD सिस्टम मिलता है और यह 163PS/ 300 Nm का आउटपुट देता है। यह कार 9.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है।

X-ट्रेल SUV में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, LED हेडलैंप, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा सहित कई फीचर्स भी मिलेंगे।

इसकी लंबाई 4680mm, चौड़ाई 2065mm और ऊंचाई 1725mm होगी। इसका व्हीलबेस 2750mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm होगा। इसके ग्लोबल वैरिएंट में 5 और 7-सीटों के दो सीटिंग कंफीग्रेशन मिलते हैं। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर, इसुजु MU-X, स्कोडा कोडियाक जैसे मॉडल से होगा।