नई दिल्ली। Companies Market cap: सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 2,08,207.93 करोड़ रुपये की गिरावट हुई। सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS और इन्फोसिस को हुआ।
इसके अलावा ITC, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), भारती एयरटेल और ICICI Bank बैंक का बाजार पूंजीकरण भी घटा। वहीं HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लाभ में रहीं।
पिछले सप्ताह 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 1,449 अंक या 1.92 प्रतिशत टूटा था। शुक्रवार को यह 75.71 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 अंक पर बंद हुआ। इससे पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला टूटा।
सूचकांक की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (mcap) 67,792.23 करोड़ रुपये घटकर 19,34,717.12 करोड़ रुपये रह गया, जबकि TCS का एमकैप 65,577.84 करोड़ रुपये घटकर 13,27,657.21 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का मूल्यांकन 24,338.1 करोड़ रुपये घटकर 5,83,860.28 करोड़ रुपये और ITC का एमकैप 12,422.29 करोड़ रुपये घटकर 5,32,036.41 करोड़ रुपये रह गया।
LIC का एमकैप 10,815.74 करोड़ रुपये घटकर 6,40,532.52 करोड़ रुपये रह गया, जबकि HUL का मूल्यांकन 9,680.31 करोड़ रुपये घटकर 5,47,149.32 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार पूंजीकरण 9,503.31 करोड़ रुपए घटकर 7,78,335.40 करोड़ रुपए तथा ICICI Bank बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,078.11 करोड़ रुपए घटकर 7,87,229.71 करोड़ रुपए रह गया।
हालांकि, HDFC बैंक का एमकैप 10,954.49 करोड़ रुपये बढ़कर 11,64,083.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। SBI का बाजार पूंजीकरण 1,338.7 करोड़ रुपये बढ़कर 7,40,832.04 करोड़ रुपये हो गया।
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी रही, जिसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, SBI, LIC, इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और ITC का स्थान रहा।