एग्जिट पोल के बाद झूमा बाजार; सेंसेक्स 2600, निफ्टी 800 अंक से ज्यादा उछला

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Opened: लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।

सुबह बीएसई 2621.98 अंक की तेजी के साथ 76,583.29 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी भी 578.70 अंक चढ़कर 23,109.40 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स में लिस्टिड कंपनियों में अदाणी पावर, एनटीपीसी, टीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में पावर ग्रिड कॉर्प, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।