सेंसेक्स 2507, निफ्टी 23263 अंक उछलकर बंद, निवेशकों ने कमाए 12 लाख करोड़

0
9

मुंबई। Stock Market Closed: चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 808 पॉइंट की तेजी के साथ 23,338 का ऑल टाइम हाई बनाया।

हालांकि, बाद में बाजार अपनी ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट के तेजी के साथ 76,468 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़कर 23,263 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही।

निवेशकों की वेल्थ लगभग 12 लाख करोड़ बढ़ी
शेयर बाजार में आई इस तेजी से कारोबार के दौरान निवेशकों की वेल्थ लगभग 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,12,12,881 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 3 जून को कारोबार को दौरान बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रुपए पहुंच गया।

निफ्टी PSU बैंक 8.40% चढ़कर बंद
आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी PSU बैंक में रही। यह 8.40% चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी ऑयल एंड गैस 6.81% चढ़ा। रियल्टी सेक्टर में भी 5.95% की तेजी रही। मेटल और मीडिया सेक्टर 3% से ज्यादा चढ़े। निफ्टी ऑटो में 2.45% की तेजी रही।

SBI का मार्केट कैप आठ लाख करोड़ रुपये के पार
एसबीआई ने 69,388.85 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे बैंक का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला सरकार बैंक बन गया। इस बीच, एनएसई पर पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बीईएल अपने 52 वीक के अपने हाईएस्ट लेवल क्रमशः 348.70 रुपये, 391.65 रुपये और 323 रुपये पर पहुंच गए।