RBSE 5th 8th Result : राजस्थान बोर्ड की 5वीं एवं 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित

0
9

 कक्षा 5 में 97.6 और कक्षा 8 में 95.7 फीसदी पास’

अजमेर। राजस्थान बोर्ड से 5वीं एवं 8वीं कक्षा की परीक्षाओं में भाग लेने वाले 26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके अविभावकों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया है।

नतीजे शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, कृष्ण कुणाल द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा संकुल, जयपुर में दोपहर 3 बजे जारी किये गए। शिक्षा विभाग की ओर से नतीजे जारी होते ही डायरेक्ट लिंक शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर एक्टिव हो गया। जहां से स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं जिला या रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार कक्षा 5 में 97.6 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

कक्षा 8 में 95.7 फीसदी पास
इसी प्रकार, राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 में 95.7 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

कक्षा 5 में 97.6 फीसदी पास
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार कक्षा 5 में 97.6 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट लिंक

ऐसे चेक करें 8वीं का परिणाम

  • सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • Rajasthan 5th, 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

पिछले वर्ष यानी 2023 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट (Rajasthan board 8th result Date) 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी बालक तथा 96.30 फीसदी बालिकाएं पास हुईं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 576782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला। 86777 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया है यानी इन्हें ई ग्रेड मिला था।