छात्रों को दलालों से बचाएगी हेल्प डेस्क, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन सोसायटी की पहल

0
21

कोटा। कोटा में पूर्व के वर्षों की की भांति कोचिंग स्टूडेंटों की संख्या कम है। ऐसे में लीज होल्डर को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी और दलालों के माध्यम से जब बच्चा होस्टल में जाता है तो उसे अधिक राशि देनी होती है। ऐसे में न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन सोसायटी ने हेल्प डेस्क शुरू की है।

ताकि बच्चा सीधा उनके पास पहुंचे और उसे सही हॉस्टल के साथ सभी सुविधाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी। न्यू कोटा हॉस्टल ऐसोसिएशन सोसायटी के अध्यक्ष भगवान माहेश्वरी एवं महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से कोचिंग स्टूडेंटों को सही मार्गदर्शन मिलेगा और वह किसी दलाल के झांसे में नहीं आएंगे।

एक कोचिंग स्टूडेंट के पास हॉस्टल के कई विकल्प होंगे और वह अपनी इच्छा से उसके बजट के अनुसार हॉस्टल चुन सकेगा। महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि इस बार कोचिंग स्टूडेंट कम आ रहे हैं, जिस कारण लीज होल्डर को परेशानी आ रही है। वह पूर्व में भी जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बता चुके हैं।

हॉस्टल लीज होल्डर्स का कहना है कि जितने बच्चे हॉस्टल में आ रहे हैं, उसके अनुसार ही हॉस्टल मालिक उन सभी से पैसे ले जिसे वह देने को तैयार हैं। उन्होंने एक बार फिर जिला कलक्टर से मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

ताकि कोटा में अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सके और कोटा की छवि खराब नहीं हो। बच्चों की संख्या कम होने से हॉस्टल खाली पडे हैं और 25 से 30 प्रतिशत तक ही बच्चे हॉस्टल में रह रहे है। ऐसे में लीज होल्डर को परेशानी आ रही है कि उनका पूरा हॉस्टल नहीं भरा जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही मानसिक तनाव भी हो रहा है।

इस अवसर पर भगवान माहेश्वरी, मनमोहन सिंह, गुरुदेव, अशोक लोढ़ा, विकास राठी, रविंद्र त्यागी व जितेंद्र अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।