टीकाकरण में आ रही मुश्किलों से राहत देगा CowinTracks एप, जानिए कैसे

0
538

नई दिल्ली। कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोगों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए डिजिटल नेविगेशन प्रालि ने एक वेब पोर्टल और मोबाइल एप CowinTracks  विकसित किया। यह टीकाकरण के इच्छुक लोगों को वैक्सीन स्लॉट बुक करने में मदद करेगा। 

इस एप का इस्तेमाल कर टीका लगवाने की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने पंजीकृत क्षेत्र या पिनकोड वाले क्षेत्र में स्थित केंद्र पर रिक्त स्लॉट का अलर्ट प्राप्त कर सकेंगे। यह एप 19 मई को लांच किया गया था। इस पर लोग तेजी से पंजीयन करा रहे हैं। कोविनट्रैक्स के जरिए स्लॉट बुकिंग का काम झंझट मुक्त हो सकेगा और खाल स्लॉट की जानकारी आपको स्वत: मिल सकेगी। 

इस एप के डेटा कोविन-एपीआई पोर्टल से रियल टाइम में अपडेट होंगे, इसलिए इस एप पर रजिस्टर करने से पहले आपको को Co-Win portal पर पंजीयन करना होगा।  कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए भी यही एप आपको वहां लेकर जाएगा। दरअसल कोविनट्रैक्स सरकार के डेटा का अतिरिक्त विश्लेषण कर आप तक नवीनतम सूचनाएं प्रेषित करेगा।