2021 Mercedes GLA और AMG GLA भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
649

नई दिल्ली। Mercedes-Benz India ने भारत में 2021 GLA एसयूवी को लॉन्च किया है। कोविड-19 महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग में काफी देर हो गई। BMW X1 लग्जरी एसयूवी को टक्कर देने वाली GLA 200 एसयूवी की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 42.10 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके परफॉर्मेंस वर्जन AMG GLA एसयूवी को भी लॉन्च किया है। 

कीमत: 2021 Mercedes GLA मॉडल लाइनअप तीन वेरिएंट्स – 200 Progressive Line (200 प्रोग्रेसिव लाइन), 220d Progressive Line (200डी प्रोग्रेसिव लाइन) और 220d 4Matic AMG Line (200डी 4मेटिक एएमजी लाइन) में आती है। 200 Progressive Line की कीमत 42.10 लाख रुपये, 220d Progressive Line की कीमत 43.70 लाख रुपये और 220d 4Matic AMG Line की कीमत 46.70 लाख रुपये है। अब कंपनी ने AMG GLA 35 4Matic एसयूवी को एक्स-शोरूम कीमत 57.30 रुपये में लॉन्च किया है, जो वाहन निर्माता की तीसरी मेड-इन-इंडिया AMG मॉडल है। कंपनी ने कहा है कि यह इन नई लॉन्च की गई कारों की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं, जो एक जुलाई 2021 से 1.5 लाख रुपये बढ़ जाएगी। 

बुकिंग:दोनों मॉडलों को मर्सिडीज के ऑनलाइन सेल्स पोर्टल के जरिए बुक किया जा सकता है। 2021 AMG GLA तीसरा AMG मॉडल है जिसे CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट के रूप में आयात किया गया है और स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है। नई अपडेटेड GLA एसयूवी का भारतीय बाजार में Volvo XC40 (वोल्वो एक्ससी40), BMA X1 (बीएमए एक्स1) और Mini Countryman (मिनी कंट्रीमैन) जैसी कारों से मुकाबला है। 

इंजन और पावर:मर्सिडीज ने पिछले महीने GLA एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी थी। मर्सिडीज GLA एसयूवी का अगर बात करें डिजाइन वाहन निर्माता की बड़ी साइज वाली एसयूवी कारों GLC और GLE से काफी मिलता जुलता है। एसयूवी में नए डिजाइन के ग्रिल और बंपर दी गई है। इसके साथ ही नई GLE में नई मल्टी बीम LED हेडलाइट्स और नई टेल लाइट दी गई हैं। 2021 Mercedes GLA SUV में 17 इंच और 19 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 

नई 2021 Mercedes GLA एसयूवी में 1.3-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। जबकि GLA 35 AMG वेरिएंट में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

इंटीरियर और फीचर्स: नई मर्सिडीज GLA में नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक नया इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलता है। दोनों स्क्रीन का साइज 10.25 इंच है। यह ए-क्लास लिमोजीन में मिलने वाले स्क्रीन जैसे ही हैं। डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन में मर्सिडीज का नया MBUX सिस्टम दिया गया है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। एसयूवी के टेक्निकल अपग्रेड के अलावा केबिन के इंटीरियर में अपडेटेड कलर स्कीम मिलती है। इसके साथ ही सीट के लिए नई लेदर अपहोस्ट्री दी गई है। AMG लाइन वेरिएंट में ऑल ब्लैक केबिन और स्पोर्ट्स सीट दी गई हैं। 

सेफ्टी फीचर्स: 2021 Mercedes GLA एसयूवी में रडार बेस्ड एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, 7 एयरबैग, पेडिस्ट्रियन सेफ्टी के लिए एक्टिव बोनट, हिल स्टार्ट असिस्ट, 64 कलर्स एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन टेम्प्रेचर कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चर्जिंग पैड, पैनारोमिक सनरूफ, USB-C पोर्ट और इलेक्ट्रिक असिस्ट टेलगेट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।