Stock Market: सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 77341 पर बंद, निफ्टी 23500 के पार

0
25

मुंबई। Stock Market Closed: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझान और क्वांट म्यूचुअल फंड के सेबी के रडार पर आने के बीच निचले स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद, बेंचमार्क सूचकांकों ने सत्र के दूसरे भाग में नुकसान की भरपाई की और हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 131.18 अंक यानी 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 76,745.94 और 77,423.02 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 36.75 अंक यानी 0.16 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,537.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,350.00 और 23,558.10 के रेंज में कारोबार हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। M&M, पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा NTPC, ITC, ICICI बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, एयरटेल, L&T, TCS, एशियन पेंट्स, मारुति, JSW स्टील, HUL और टेक महिंद्रा भी लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, रिलायंस और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा बजाज फाइनैंस, HCL टेक, इंफोसिस, SBI, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक नुकसान में रहे।