जामनगर से पहली ऑक्सीजन ट्रेन कोटा आएगी: बिरला

0
342

कोटा। लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि राजस्थान के कोटा सहित किसी भी शहर में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से गुरुवार को प्रदेश में पहली ऑक्सीजन ट्रेन जाम नगर से कोटा पहुंचेगी। इस ट्रेन में 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन होगी।

इससे हाड़ौती के सभी जिलों को सप्लाई दी जाएगी। वहीं गुरुवार को ही कोटा के लिए 28 मीट्रिक टन का टैंकर अलग से आएगा। इसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से राज्यसभा सदस्य और रिलायंस से जुड़े परिमल नथानी से आग्रह किया था।

यह राज्य सरकार के कोटे के अलावा है। ऑक्सीजन ट्रेन के लिए मेरी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से बात हो चुकी है। वहीं प्रदेश सरकार को जल्द ही 1.67 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन भी मिलने वाले हैं।