Jee main Result: रिलायबल के 134 छात्रों ने 99 पर्सेन्टाइल से ज्यादा स्कोर किया

0
517

कोटा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वसनीय रिलायबल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स जेईई-मेंस-2021 फरवरी सेशन में बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्था के एचओडी मैथ्स आयुष गोयल ने बताया कि रिलायबल इंस्टीट्यूट के अनुभवी फैकल्टीज टीम के मार्गदर्शन में 134 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल या इससे अधिक स्कोर किया है। क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट प्रणव जैन ने 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, जिसमें मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त किए। इसके साथ ही कुशाग्र गुप्ता ने फिजिक्स एवं मैथ्स दोनों में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया।

रिलायबल इंस्टीट्यूट के पहले ही वर्ष में परिणाम बेहतर रहे हैं। 13 स्टूडेंट्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। 7 विद्यार्थियों ने फिजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। वहीं 5 स्टूडेंट्स ने कैमेस्ट्री में 99.98 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, 9 स्टूडेंट्स ने ओवरआल 99.95 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, 21 स्टूडेंट्स ने ओवरआल 99.90 पर्सेन्टाइल स्कोर किया।

गोयल सर ने कहा कि रिलाएबल संस्थान के बेहतर अकेडमिक सिस्टम से लगातार बेहतर परिणाम आ रहे हैं। जेईई-मेन के साथ ही जेईई-एडवांस्ड की तैयारियां भी चल रही है। जेईई-मेन के चारों अटेम्प्ट में अच्छे परिणाम आएंगे। इसके अलावा भी अन्य परीक्षाओं के लिए संस्थान के स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।