टिकट चेकिंग अभियान में कोटा रेल मंडल ने बेटिकट यात्रियों से 7.6 करोड़ वसूले

0
21

कोटा। टिकट चेकिंग अभियान में कोटा रेल मंडल ने बेटिकट यात्रियों से 7.6 करोड़ रुपये वसूले। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून तीन माह में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 1,21,450 मामलों से 7.6 करोड़ रुपये अर्जित किये।

उन्होंने बताया कि इसमें बिना टिकट के 48,592 मामले, अनुचित टिकट के 72,705 मामलें एवं 153 बिना बुक गये सामान के मामलें शामिल हैं । यदि केवल जून माह की बात करें तो 35,096 मामलों से 2.42 करोड़ का राजस्व मंडल को टिकट चेकिंग से मिला जिसमे 15,487 बिना टिकट के मामलों से 1.3 करोड़, 19,503 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले से 1.1 करोड़ एवं 106 बिना बुक गये सामान से 78,750 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ।