Vivo S7t 5G फास्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0
427

नई दिल्ली। Vivo ने अपनी S7 सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Vivo S7t 5G को आधिकारिक तौर पर लाॅन्च किया गया है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo S7 और Vivo S7e 5G को लाॅन्च कर चुकी है। वहीं अब Vivo S7t 5G पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है और यह फास्ट प्रोसेसिंग क्षमता के साथ आता है।

कीमत :Vivo S7t 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,698 यानि करीब 30,500 रुपये है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में लाॅन्च किया गया है और वहां इसे कंपनी के स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके लाॅन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: Vivo S7t 5G एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Dimensity 820 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ ही 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 33 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप: Vivo S7t 5G स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 44MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर मौजूद है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 169 ग्राम है और ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।