बीएसई सेंसेक्स 37,900 और निफ्टी 11,200 के स्तर पर बंद

0
642

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 8.41 अंक नीचे 37,973.22 पर और निफ्टी 2.60 अंक नीचे 11,224.95 पर बंद हुआ। निफ्टी में यूपीएल, ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए। बाजार में आज मेटल और ऑटो शेयरों में शानदार खरीदारी रही। हिंडाल्को का शेयर 5 फीसदी बढ़त साथ बंद हुआ।

अल्ट्राटेक सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी क्रमश: 3 और 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 फीसदी ऊपर 2240.70 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला था।

आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
हिंडाल्को176.605.31
अल्ट्राटेक सीमेंट4,052.403.32
हीरो मोटोकॉर्प3,176.902.85
टाइटन1,169.002.66
टीसीएस2,486.752.49

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
यूपीएल492.003.49
ओएनजीसी69.353.48
इंडसइंड बैंक535.903.46
पावर ग्रिड162.753.21
एक्सिस बैंक427.002.79

बीएसई पर करीब 51 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 154 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,790 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,182 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,432 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 120 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 45 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 254 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 223 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा