Gionee S12 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
952

नई दिल्ली। Gionee ने अपनी S-सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने करीब 3 साल पहले एस-सीरीज फोन 2017 में पेश किया था और अब कंपनी ने Gionee S12 Lite से पर्दा उठा दिया है। जियोनी ने अभी नए हैंडसेट की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। जियोनी एस12 लाइट ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन ब्लू और ग्रे कलर में मिलेगा।

Gionee S12 Lite: स्पेसिफिकेशन्स
जियोनी एस12 लाइट में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

जियोनी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जियोनी एस12 लाइट 4000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

जियोनी एस12 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे एचडी विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

हाल ही में जियोनी ने भारत में एंट्री-लेवल जियोनी मैक्स फोन लॉन्च किया था। 5,999 रुपये वाले इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। इसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है।