Realme 6 और Realme 6i हुआ सस्ता, जानिए क्या हो गए दाम

0
579

नई दिल्ली। Realme ने इसी हफ्ते भारत में अपनी रियलमी 7 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Realme 7 और Realme 7 Pro के साथ कई दूसरे प्रॉडक्ट्स से कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट में पर्दा उठाया। नई सीरीज लॉन्च करने के बाद कंपनी ने रियलमी 6 और रियलमी 6i हैंडसेट के दाम कम कर दि

रियलमी 6 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को दाम में कटौती के बाद 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन ब्लू और वाइट कलर में आता है।

GST दरों के बढ़ने के चलते फोन की कीमत में इजाफा हुआ था। रियलमी 6 का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 15,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 17,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था।

बात करें रियलमी 6i की तो फोन के 6 जीबी रैमव 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत में कौटती हुई है। रियलमी की वेबसाइट पर फोन को 13,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है। लॉन्च के समय फोन की कीमत 14,999 रुपये थी। यानी हैंडसेट को 1 हजार रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन एकलिप्स ब्लैक और लूनर वाइट कलर में आता है।