Stock Market: सेंसेक्स 1190 अंक गिरकर 79043 पर बंद, निफ्टी 24 हजार के नीचे

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच इंफोसिस, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में भारी बिकवाली से गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती बढ़त लगभग 1.50 प्रतिशत गिर गई।

बीएसई का सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 प्रतिशत गिरकर 79,043.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,315.16 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 78,918.92 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड पिछड़ गए।

दूसरी ओर, भारतीय स्टेट बैंक एकमात्र लाभ में रहा। एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो लाभ में रहे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। टेक कंपनियों में गिरावट के कारण प्रमुख अमेरिकी सूचकांक नीचे आ गए।

यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) एक्सपायरी के दबाव के कारण आई। बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक या 1.48% टूटकर 79,043.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,447.40 के हाई और 78,918.92 के लो को छुआ। एनएसई निफ्टी50 भी 360.75 अंक या 1.49% गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ। दिन के दौरान निफ्टी ने 24,345.75 के हाई और 23,873.35 के निचले स्तर पर कारोबार किया।

निफ्टी के ज्यादातर शेयर लाल निशान में
निफ्टी50 के 50 में से 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स शामिल रहे, जिनमें गिरावट 5.41% तक रही। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और सिप्ला जैसे चार शेयर ही 1.63% तक की मामूली बढ़त दर्ज कर सके।

मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त
विस्तृत बाजार में निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.05% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

आईटी सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरा। इसके बाद निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल्स, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में कमजोरी रही। हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स ने बढ़त दर्ज की। इन इंडेक्स में 0.93% तक का उछाल देखा गया।