नई दिल्ली। MG भारत में अपनी फुल साइज एसयूवी MG Gloster लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एसयूवी भारत में Ford Endeavor और Toyota Fortuner जैसी कारों को टक्कर देगी। इस कार को कंपनी कई बार टीज कर चुकी है और हाल ही में कंपनी ने इस कार के एक खास फीचर से विडियो टीजर में पर्दा उठाया है। इस कार BMW की तरह ऑटो पार्क असिस्ट फीचर दिया गया है।
इन कारों को टक्कर देगी ग्लॉस्टर
Gloster तीन लाइन सीट्स वाली फुल साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas जैसी एसयूवी से होगी।
धांसू होंगे फीचर्स
ग्लॉस्टर का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा। इसमें लेदर अपहोस्ट्री मिलेंगी। कैबिन में प्रीमियम और सॉफ्ट-टच मटीरियल का अधिक इस्तेमाल देखने को मिलेगा। एसयूवी में ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक एसी, 8-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ और 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। एमजी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी के साथ ग्राहकों को पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन भी देगा।
मिलेगी जबर्दस्त पावर
पावर की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। यह इंजन 220bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। चीन में आने वाली मैक्सस डी90 में 215bhp पावर वाला 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ग्लॉस्टर में भी डीजल इंजन का ऑप्शन दे सकती है।