हर खेत को रास्ता दिलाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं: ऊर्जा मंत्री नागर

0
7

सांसद कोष द्वारा स्वीकृत 9 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

कोटा/ सिमलिया। सरकार की विकास योजनाएं अब धरातल पर उतर रही हैं। सांगोद विधानसभा में जनता से किया गया हर चुनावी वादा पूरा करेंगे। हर खेत को रास्ता दिलाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को सीमलिया क्षैत्र में विभिन्न स्थानों पर शिलान्यास और लोकार्पण किए। श्री नागर ने पोलाई, रेलगांव तथा चौमा मालियान ग्राम पंचायत में समारोह को संबोधित किया।

मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि हर घर तक नल द्वारा पीने योग्य स्वच्छ पेयजल और हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में है। वहीं हर खेत तक सुगम रास्ते उपलब्ध हों, इसके लिए भी हम कृत संकल्पित हैं। खेतों के रास्ते बनाने के लिए विधायक कोष से जेसीबी खरीदकर पंचायत समिति को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नौनेरा बांध से टेंडर हो गए हैं और कार्यादेश होने वाला है। जिससे हर घर तक पानी पहुंचाने का हमारा सपना साकार हो सकेगा। खेतों तक पाइप डाले जा चुके हैं और जल्दी ही सिंचाई का पानी भी खेतों तक पहुंचेगा। पीने और सिंचाई के पानी के लिए विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी तालाबों का सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

कांग्रेस काम में रोड़े अटकाती रही, सीएम भजनलाल के नेतृृत्व में सरकार ने विकास का खाका खींचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि परवन परियोजना का पानी जल्दी पहुंचने पर हमारे पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी।

रेलगांव में माइनर चालू कराकर सीएडी का पानी पहुंचाने के भी प्रयास कर रहे हैं। रेलगाँव और चौमा के बाद रामड़ी में जीएसएस बनने से क्षेत्र में सुचारू और निर्बाध बिजली मिल सकेगी। जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने ग्राम सेवा सहकारी समिति रेलगांव में इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 7 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान कृष्णा शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर, सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश, लोकेश मालव, ओम प्रकाश मोदी, ओम प्रकाश मीणा, अधिशासी अभियंता अनिल मीणा, सरपंच संतोष मीणा, घनश्याम यादव, लछमा मीणा, लोकेश तिवारी, धर्म मीणा, पन्नालाल मालव उपस्थित रहे।

रास्तों को लेकर हो 7 दिन में फैसला
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि रास्तों को लेकर कोई भी परिवाद आता है तो उसका निस्तारण 7 दिन के अंदर कर दिया जाए। इससे संबंधित कोई भी केस पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। साथ ही नामांतरण जैसे मामले भी तुरंत निपटाए जाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को हर हाल में 6 घंटे 3 फेस बिजली मिलनी चाहिए। ट्रिपिंग हो या शटडाउन लिया जाता है तो उसे अतिरिक्त बिजली दी जानी चाहिए।

तालाबों का सौंदर्यीकरण हो
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि हमने विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन सभी तालाबों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए कार्यादेश जारी कर दिए हैं। तालाबों के मूल स्वरूप को बदले बिना सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य होने चाहिए। इसमें क्वालिटी से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तालाब पर घूमने के लिए हरियाली हो, पशुओं के पानी पीने के लिए स्थान चिन्हित हो, नहाने धोने के लिए भी घाट निर्मित हो। उन्होंने जल संसाधन विभाग के द्वारा स्वीकृत 1.69 करोड रुपए की लागत से किए गए डाहड़ा लघु सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार तथा 1.50 करोड रुपए की लागत से तैयार पोलाई तालाब के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

9 करोड़ के शिलान्यास, लोकार्पण
सांसद कोष द्वारा स्वीकृत 9.96 लाख की लागत से ग्राम गिरधरपुरा चौमा मालियान में मुक्तिधाम के विकास कार्य का लोकार्पण किया गया। वहीं सीएसआर पावर ग्रिड सार्वजनिक निर्माण विभाग के अंतर्गत 25 लाख रुपए की लागत से ग्राम चौमा मालियान में सार्वजनिक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। आरकेवीवाई योजना अंतर्गत 12 लाख रुपए की लागत से रेलगांव में निर्मित किए गए सहकारी गोदाम का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।

33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास
मंत्री श्री नागर ने आरडीएसएस योजना अंतर्गत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कोटा के द्वारा 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन रामड़ी तहसील दीगोद के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। रामड़ी जीएसएस बनने पर लाइनें छोटी होने व कृषि की लाइन अलग कर देने पर निर्बाध कृषि बिजली मिलेगी व घरेलू बिजली 24 घंटे मिल पाएगी। ट्रांसफार्मर कम जलेंगे, वोल्टेज की समस्या में सुधार होगा व दुर्घटना की संभावनाएं कम होगी। इससे वर्तमान जीएसएस चौमाकोट पर भार कम होगा। वहीं चौमा मालियान, सुहाना, रेलगांव फीडरो के उपभोक्ताओं को भी ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।

बनेंगे स्कूलों में कक्षा कक्ष
इसके साथ ही समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) के अंतर्गत 16.16 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलाई कलां में पुस्तकालय भवन तथा 41.74 लाख रुपए की लागत से बालिका स्कूल रेलगांव व 29.33 लाख रुपए की लागत से रेलगांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा 16.16 लाख रुपए की लागत से चौमा मालियान स्कूल में कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।